बात से मन हल्‍का होता है

Tuesday, July 7, 2009

मां वैष्‍णो देवी का पर्चा


मैं देवी देवताओं के पर्चे देने में विश्‍वास नहीं करता  लेकिन भगवान के प्रति आस्‍था अवश्‍य है। पिछले दिनों वैष्‍णों देवी मंदिर में जो कुछ भी हुआ, उससे मेरी आस्‍था में ही बढ़ोतरी हुई। मैं यह मानने के लिए मजबूर हो गया कि मां ने ही मुझे दो बार बचाया है। एक बार पिता जी का जीवन और दूसरी बार करीब तीस हजार रुपए के आर्थिक  नुकसान से। कैसे, यह तो नीचे लिखी घटना पढ़ने से ही पता चलेगा। वैष्‍णों देवी में मेरी आस्‍था के दो प्रमुख कारण है। पहला यह कि पिछले वर्ष  सितम्‍बर में मेरे घर के करीब तीस टिकट बनने के  बावजूद हम नहीं जा सके। दरअसल तब पिताजी वहां जाना चाहते थे। उनके साथ जाने के लिए कारवां बढ़ता गया। पहले पांच फिर दस, फिर बीस ऐसे करते करते तीस जने हो गए। जाने से करीब दस दिन पहले रात में पिताजी के सीने में बहुत हल्‍का सा दर्द हुआ। आम दिनों में वो ऐसे दर्द को गंभीरता से नहीं लेते थे। चूंकि इस बार वैष्‍णो देवी जाने की तैयारी चल रही थी, वहां पैदल चढ़ना पड़ेगा, काफी दूरी तक चलना होगा? ऐसी आशंकाओं को चलते बड़े भाई डॉ: राहुल को दर्द की जानकारी दी ताकि जाते वक्‍त साथ में दवा ले सकें। उसने हृदय विशेषज्ञ को दिखाने के लिए कहा, वहां एंजियोग्राफी करवाई तो हृदय में नब्‍बे फीसदी मेजर ब्‍लॉकेज का पता चला। तुरंत जयपुर के फोर्टिस एस्‍कोर्ट अस्‍पताल में  बाइपास सर्जरी करवाई। चिकित्‍सकों का कहना है कि मधुमेह रोग के कारण पिताजी को पता ही नहीं चल रहा था कि उन्‍हें एक अटैक पहले हो चुका है। वैष्‍णों देवी जाने का कार्यक्रम नहीं होता तो  शायद इस बार भी पता नहीं चलता। मां वैष्‍णों देवी के कारण ही आज हमारा परिवार सुरक्षित है। अब पिता जी ठीक हो गए तो मैं और मेरी पत्‍नी एक दोस्‍त परिवार के साथ वहां के लिए रवाना हो  गए। हम पंद्रह जून को वैष्‍णों देवी पहुंच गए। बीच रास्‍ते में श्राइन बोर्ड की व्‍यवस्‍थाएं इतनी बेहतर है कि कभी उसी पर ब्‍लॉग लिखूंगा। खैर अभी मेरी आस्‍था का दूसरा कारण बताना चाहूंगा। वैष्‍णों देवी मंदिर में आपके साथ  कुछ भी नहीं जा सकता। ऐसे में आपको सारा सामान मंदिर के बाहर बने लॉकर में रखना पड़ता है। व्‍यवस्‍था इतनी बेहतर है कि आपको जाते ही एक लॉकर की चाबी सौंप दी जाएगी। अपना सामान रखो और दर्शन करके आने पर वापस सामान लेकर लॉकर की चाबी जमा करा दो। हमने भी ऐसा ही किया। मुझे सात सौ नम्‍बर का लॉकर मिला। हमने लॉकर में सारा सामान डाल दिया। एक बैग में हमारे चार मोबाइल जिनकी कीमत पुराने होने पर भी करीब बीस हजार रुपए होगी। एक सोनी का साइबर शॉट डिजीटल कैमरा व कुछ नकद राशि रख दी। दर्शन करके बाहर निकले तो वर्षा शुरू  हो गई। अब तक जिस लॉकर रूम में विशेष भीड़ नहीं थी वो खचाखच भर गया। पैर रखने को भी जगह नहीं थी। सामान निकालते वक्‍त ऐसा लगा कहीं भगदड़ नहीं मच जाए। सात सौ नम्‍बर लॉकर से सामान निकालकर मैं और मेरा मित्र स्‍वयं पर लाद रहे थे कि अचानक पीछे से धक्‍का आया। मैं जैसे तैसे स्‍वयं को संभालकर बाहर निकला। मंदिर के पास भूतल में हमने एक जगह रात को रुकने का इंतजाम किया था। वहां  पहुंचते ही मुझे वो काला बैग याद आया। दरअसल उस बैग को मैं अपनी पीठ पर लादकर कटरा से वैष्‍णोदेवी तक लाया था। इसलिए बैग नहीं होते हुए भी मुझे यही अहसास था कि मेरे पीछे टंगा हुआ है। देखा तो बैग नहीं था। मुझे याद था कि लॉकर से निकालने के बाद ही मैंने उसमें डिजीटल कैमरा डाला था। हम दोनों मित्र दौड़ते हुए निकले। जिस रास्‍ते आए उसे पूरा खंगाल लिया। मेरा मित्र ज्‍यादा परेशान था क्‍योंकि उसे बैग में पड़े मोबाइल से ज्‍यादा उसमें लगी चिप के दुरुपयोग की आशंका थी। हम लॉकर रूम तक निराश थे। लॉकर रूम में वर्षा के कारण भीड़ और बढ़ चुकी थी। जैसे तैसे मेरा मित्र लॉकर के पास पहुंचा और वहीं से जोर से चिल्‍लाया '' जै माता दी'' बैग मिल गया। हजारों की भीड़ में हमारा बैग वहीं पड़ा था। राहत मिली तो मां को धोक लगाई। मंदिर में जगह जगह लिखा है जेबकतरों से सावधान। सोचा कि गलत लिखा हैं मां के दरबार में इसकी कहां जरूरत है। 
मां कहती हैं ''मैं हूं ना''।
यात्रा के इस दौर में सुभाषचंद्र बोस की बावड़ी अगली बार चलेंगे।

9 comments:

Udan Tashtari said...

ऐसे अनुभव ही तो आस्था को जिन्दा रखें हैं और उसकी शक्ति का अहसास दिलाते हैं हरदम!

श्यामल सुमन said...

घटनाएँ घटतीं रहतीं हैं कभी आम ओ खास।
सबकी अपनी सोच यहाँ पर अपना है विश्वास।।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com

विवेक रस्तोगी said...

जय माता दी।

सदा said...

माता पे विश्‍वास तो रख वो तो सदा तेरे साथ है, कण-कण में उसका ही तो वास है ।
!! जय माता दी !!

वेद रत्न शुक्ल said...

जय माता जी।

वेद रत्न शुक्ल said...

जय माता जी।

RAJIV MAHESHWARI said...

आत्म विश्वास से भरपूर एक अच्छा आलेख।

आपकी साधना पूरी हो- शुभकामनाएं॥

जय माता दी।

R K Sutar said...

अनुराग जी, वैष्णोदेवी यात्रा का आपका संस्मरण पढ़ा। आपने अच्छा लिखा, मुझे अच्छा लगा। मैं आपसे इत्तेफाक रखता हूँ। मेरे भी वंहा के अनुभव चमत्कारिक रहे हैं। जब मैं पहली बार गया था तो मेरी बेटी मात्र ६ महीने की थी और उसे बुखार था। एक तरफ़ घरवाले कह रहे थे की टिकेट केंसिल करवा लो और दूसरी तरफ साथ चलने वाले मित्रों ने कह की उनके बच्चे तो बड़े हैं तथा उनकी पत्नियों को वंहा जाने का पहले भी अनुभव है जबकि मेरी पत्नी तो पहाड़ पर चढ़ने के नाम से ही डरती है। हमने सब कच्छ माता वैष्णोदेवी पर छोड़ दिया और निकल पड़े। बीकानेर से १०० किलोमीटर भी दूर नहीं पहुंचे थे कि बच्ची इस तरह से हंसने खेलने लगी कि लगता ही नही था कि उसकी दवाई चल रही है। और हाँ, मेरी पत्नी के साथ सबसे पहले मैं माँ के दरबार में पहुँचा था। बाकि सब तो काफी पीछे रह गए थे और थक के चूर हो गए थे। दर्शन कि अद्भुतता और कुछ अन्य चमत्कारिक अनुभवों की चर्चा करूँगा तो बात भी लम्बी हो जायेगी और लोग दांतों टेल अंगुली भी दबा लेंगे। पर मिलने पर बातें होंगी। ईश्वर करे आपकी लेखनी यूँ ही चलती रहे।

Astrologer Sidharth said...

तीस हजार रुपए वाला पर्चा अधिक बड़ा नहीं था। वह मुझे सामान्‍य घटना लगी लेकिन आपके पिताजी वाला मामला वाकई गंभीर था और माता की कृपा ही कही जा सकती है।

माता ने तब भी कहा होगा मैं हूं ना।